शिवानी गुप्ता ने उज़्बेकिस्तान में हासिल किए कांस्य पदक

शिवानी गुप्ता ने उज़्बेकिस्तान में हासिल किए कांस्य पदक

देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने तशकेंत,उज़्बेकिस्तान में अयोजित उज़्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2024 24 से 29 सितंबर मे देश का परचम लहराते हुए किकलाइट कांस्य पदक, लाईट कॉन्टेक्ट इवेंट में कांस्य पदक सहित दो पदक देश के नाम किए शिवानी गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

उनकी इस उपलब्धि में सभी खिलाड़ियों ने एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, इंडिया कोच सिद्धार्थ भालगारे,उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सिहान अरविंद कोटनाला, महासचिव सतेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मल,देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर,महासचिव अलक्षेंद्र सिंह,विपिन डोगरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष
दीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी प्रतीक कालिया,प्रदीप कोहली जी, हरिचरण सिंह जी, प्रिंसी रावत,मीनाक्षी भंडारी , मोनिका गर्ग सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अग्रिम शुभकामनाएं दी

admin

Related articles