हर गांव का विश्वास:जनता की आवाज़ साफ़ है — जनसेवा के लिए दिनेश पंवार सबसे उपयुक्त!”

हर गांव का विश्वास:जनता की आवाज़ साफ़ है — जनसेवा के लिए दिनेश पंवार सबसे उपयुक्त!”

टिहरी/गढ़वाल डेस्क /क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी दिनेश पंवार का जनसंपर्क अभियान इन दिनों क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। खास बात यह है कि उन्हें प्रचार की ज़रूरत तक नहीं पड़ रही—क्षेत्रवासी स्वयं उनके लिए प्रचार में जुटे हैं, यह उनके प्रति गहरी आस्था और भरोसे का प्रमाण है।

पूर्व कार्यकाल में महिला सीट होने के कारण उनकी धर्मपत्नी सीमा पंवार ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में कार्य किया था और अपने कार्यकाल में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता जैसे अनेक क्षेत्रों में उनके प्रयासों को जनता आज भी सराहती है। उन्होंने दिखाया कि राजनीति सेवा का माध्यम होती है, न कि स्वार्थ का।

अब जब सीट सामान्य हो चुकी है, तो उन्हीं अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने और नए कार्यों को गति देने के लिए दिनेश पंवार मैदान में हैं। क्षेत्र की जनता उन्हें एक कुशल, ईमानदार और दूरदर्शी नेतृत्व के रूप में देख रही है। स्थानीय लोग उन्हें “विकास का मास्टर ब्लास्टर” कहकर पुकार रहे हैं—क्योंकि उनकी कार्यशैली में सचिन जैसी सादगी, निरंतरता और परिणाम देने की क्षमता झलकती है।

जन समर्थन का स्वरूप भी अभूतपूर्व है — छाम ग्राम सभा से मनोहर रतूड़ी, अजय भारद्वाज, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पी.एल. रतूड़ी, सुनील रतूड़ी, सम्पत्ति देवी, कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर दिनेश पंवार के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है।

लोगों का कहना है कि “राजनीति का सही अर्थ है जनसेवा और विकास को प्राथमिकता देना। दिनेश पंवार इस उद्देश्य के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।”

दिनेश पंवार का स्पष्ट विज़न है — ‘विकास सबका, भेदभाव से परे’।

“हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि हर गांव, हर गली और हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। हम सब मिलकर एक सक्षम, स्वच्छ और सशक्त पंचायत का निर्माण करेंगे।” — दिनेश पंवार

जनता का विश्वास, ईमानदार नेतृत्व और विकास की संकल्पना— यही है दिनेश पंवार की पहचान।
“आपका एक वोट, बनेगा विकास की मजबूत नींव!”

admin

Related articles