दिल्ली में खराब माइक्रोवेव ओवन में दो माह की दुधमुंही बच्ची का मिला शव

दिल्ली में खराब माइक्रोवेव ओवन में दो माह की दुधमुंही बच्ची का मिला शव

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  चिराग दिल्ली गांव में सोमवार को खराब माइक्रोवेव ओवन में दो माह की दुधमुंही बच्ची का शव मिला। शक है कि बच्ची की मां ने ही हत्या करने के बाद शव को ओवन में छिपा दिया होगा, ताकि बाद में मौका देखकर उसे कहीं फेंक सके। बताया जाता है कि बेटे की चाहत में मां ने ही दो माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। स्वजन ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। तलाशी के दौरान घर में ही बच्ची अनन्या कौशिक का शव मिलने के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हत्या में परिवार के किसी अन्य सदस्य के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, परिवार के साथ चिराग दिल्ली गांव में रहने वाले गुलशन कौशिक घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान भी चलाते हैं। परिवार में पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा चार साल का बेटा है। दंपती को दो माह की बेटी अनन्या कौशिक भी थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसकी मां डिंपल को बेटे की चाह थी, जिसके चलते वह बेटी के जन्म के बाद से परेशान थी। आसपास के लोगों ने बताया कि इस बात को लेकर डिंपल और उसके पति के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।

admin

One thought on “दिल्ली में खराब माइक्रोवेव ओवन में दो माह की दुधमुंही बच्ची का मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *