सीएम धामी ने खिलाड़ियों पर बरसाया 16 करोड़, घोषित की नई खेल योजनाएं

सीएम धामी ने खिलाड़ियों पर बरसाया 16 करोड़, घोषित की नई खेल योजनाएं

देहरादून। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से वैश्विक खेल शक्ति बन रहा है और उत्तराखंड इसमें अहम भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि देवभूमि अब “खेलभूमि” भी है और बड़े से बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी करने में सक्षम है।

राष्ट्रीय खेलों से ओलंपिक पदकों तक का सफर

धामी ने कहा कि “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया मूवमेंट” ने देश में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक से लेकर पेरिस ओलंपिक तक की भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी अब केवल भाग लेने नहीं बल्कि जीतने और तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ मैदान में उतरते हैं। केंद्र सरकार ने खेल बजट को तीन गुना बढ़ाकर इस परिवर्तन को और मजबूती दी है।

उत्तराखंड बना ‘खेलभूमि’

सीएम ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर 7वां स्थान हासिल करना राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। अब उत्तराखंड में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। देहरादून स्थित देश का इकलौता ओलंपिक स्टैंडर्ड आइस रिंक विश्व स्तरीय बन चुका है, जिससे भारत में शीतकालीन खेलों का नया युग शुरू हुआ है।
राज्य के 8 शहरों में 23 स्पोर्ट्स अकादमी और हल्द्वानी में उत्तराखंड की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।

16 करोड़ की सम्मान राशि, नई घोषणाएं

खेल दिवस पर सीएम ने 250 से अधिक खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को करीब 16 करोड़ रुपये की सम्मान राशि वितरित की।

मनदीप कौर, अमीषा रावत व मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये

शौर्य सैनी व अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये
इसके अलावा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी और प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लगभग 6 हजार खिलाड़ियों को साढ़े 5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।

सीएम ने समारोह में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं—

1. परेड ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण।

2. पवेलियन फुटबॉल ग्राउंड में सिंथेटिक फुटबॉल टर्फ बिछाया जाएगा।

 

2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी

धामी ने कहा कि भारत वर्ष 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने हॉकी स्टिक के जादू से पूरी दुनिया को भारत की खेल शक्ति का एहसास कराया और हिटलर तक को देशभक्ति का अर्थ समझा दिया।

कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, निदेशक आशीष चौहान, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह व सीईओ चेतन गुरुंग सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।

admin

Related articles