छाम गांव में बदलाव की बयार, देवाशीष रतूड़ी सर्वसम्मति से बने गांव के नायक

देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल।
देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छाम गांव में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक फैसला लिया गया है। गांववासियों ने आपसी सहमति से देवाशीष रतूड़ी को ग्राम प्रधान चुना है। खास बात यह रही कि इस बार कोई चुनाव नहीं हुआ, न ही कोई प्रचार-प्रसार या खींचतान देखने को मिली।
गांव के लोगों ने एकजुट होकर तय किया कि वे अब राजनीति की बजाय विकास को प्राथमिकता देंगे। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि गांव के लिए ऐसा नेतृत्व चुना जाए जो वास्तव में काम करे और लोगों की जरूरतों को समझे।
देवाशीष रतूड़ी पढ़े-लिखे हैं और लंबे समय से गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, और युवाओं के लिए स्वरोजगार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी साफ छवि और सेवा भावना को देखते हुए सभी ने एकमत होकर उन्हें ग्राम प्रधान बनाने का फैसला किया।
गांव के एक बुजुर्ग ने बताया,
“हर बार चुनाव में आपसी लड़ाई-झगड़े होते थे। अब हम सबने मिलकर सोचा कि क्यों न आपसी सहमति से एक अच्छा नेता चुना जाए जो सभी के लिए काम करे। देवाशीष इसमें सबसे बेहतर लगे।”
गांव के इस कदम की पूरे इलाके में सराहना हो रही है। लोग इसे बदलाव की शुरुआत मान रहे हैं। छाम गांव का यह निर्णय दिखाता है कि अगर जनता एकजुट हो जाए तो बिना झगड़े और चुनावी खर्च के भी अच्छा नेतृत्व चुना जा सकता है।