उपलब्ध:राष्ट्र रक्षकों के लिए आगे आया महंत इंदिरेश अस्पताल, करेगा सस्ती व बेहतर चिकित्सा उपलब्ध

देहरादून। उत्तर भारत के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) पर्सोनल एसोसिएशन के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से हजारों पूर्व एवं वर्तमान CAPF कर्मियों व उनके परिवारों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ CGHS दरों पर मिल सकेगा।
–हस्ताक्षरकर्ताओं की मौजूदगी
अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने हस्ताक्षर किए, जबकि एसोसिएशन की ओर से एस.एस. कोठियाल, आई.एस. तड़ियाल, एस.सी.एस. रावत, पी.सी. डंगवाल, कुंदन सिंह नेगी और डॉ. एन.एस. धर्मशक्तु उपस्थित रहे।
समझौते का लाभ
इस समझौते के अंतर्गत—
गैर-सीजीएचएस लाभार्थी CAPF कर्मियों को भी अब CGHS दरों पर चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा (सर्जिकल) सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ओपीडी से लेकर आईपीडी भर्ती तक सभी तरह की सेवाओं का लाभ पूर्व व वर्तमान CAPF एसोसिएशन सदस्यों को मिलेगा।
यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व किफायती बनाएगी।
-डॉ. रतूड़ी का वक्तव्य
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने कहा—
“यह समझौता हमारे लिए गर्व का विषय है। CAPF कर्मियों ने राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है, उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाना हमारा कर्तव्य है।”
-पृष्ठभूमि
पूर्व CAPF पर्सोनल एसोसिएशन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रमुख संगठन है। वहीं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, उत्तर भारत का एक अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संस्थान है, जो अपनी उन्नत चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए जाना जाता है।