11 अगस्त को रायवाला में विदेशी कंपनियों के खिलाफ होगा शंखनाद

रायवाला। स्वदेशी जागरण मंच रायवाला की बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे विदेशी कंपनियों के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल ने बताया कि यह विरोध अभियान अगस्त क्रांति के अंतर्गत चलाया जाएगा। इसके तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्थानीय उत्पाद अपनाने और स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे स्वदेशी व्यापार को मजबूती मिल सके।
बैठक में संगठनात्मक जिम्मेदारियों का भी विस्तार किया गया। मनीष सैनी को सह जिला संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि विदेशी कंपनियों के विरुद्ध शंखनाद रायवाला का संयोजक विवेक रावत को बनाया गया। सह संयोजकों के रूप में विनोद मेहर, सचिन सैनी, प्रमोद और रिजवान को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में सत्यपाल सैनी, विदित सैनी, रमेश शाह, धनराज, धर्मानंद, मुकेश सैनी, विशाल शर्मा, हरीश नाथ, वीरेंद्र सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।