28 जुलाई को बजेगी विकास की घंटी, अंगूठी बनेगी जनता की पसंदीदा मुहर

28 जुलाई को बजेगी विकास की घंटी, अंगूठी बनेगी जनता की पसंदीदा मुहर

देवप्रयाग/हिण्डो लखाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, छाम, सिरवां और दुरोगी क्षेत्र पंचायत सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। लेकिन यहां अंगूठी के चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी विजय सिंह चौहान के तूफानी जनसंपर्क अभियान ने माहौल को पूरी तरह एकतरफा बना दिया है।

चौहान के पक्ष में लोगों का जोश ऐसा कि विरोधी खेमों की रैलियों में सन्नाटा और गली-मोहल्लों में चौहान चौहान के नारे गूंजने लगे हैं।

चौहान ने जनता से कहा –
“भूतियाणा की टूटी सड़कें, अंधेरे में डूबी गलियां, जंगली जानवरों से त्रस्त किसान और बदहाल शिक्षा व्यवस्था… ये सब उन नेताओं की देन है जिन्होंने सालों तक जनता को सिर्फ वोट बैंक समझा। अब बदलाव का वक्त है।”

उन्होंने भरोसा दिलाया –
“28 जुलाई को मुझे मौका दीजिए, सरकार की हर योजना हर घर तक पहुंचाऊंगा। सड़कों से लेकर स्कूल तक, किसान से लेकर युवाओं तक – विकास की असली तस्वीर लाकर दिखाऊंगा।”

गांव-गांव, घर-घर घूम रहे चौहान का कारवां ऐसा रंग जमा रहा है कि विरोधियों का चुनावी समीकरण ढहने लगा है। उनके समर्थन मे उतरे राजेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ (सामाजिक कार्यकर्ता) ने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र मे लाखों की लागत से निर्मित किये शिव मंदिर का भी निर्माण किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि जनता विजय सिंह चौहान को चुनती है तों क्षेत्र के विकास कार्यों को उच्च स्तर पर गति दी जाएगी। उनके जनसंपर्क अभियान मे गोविंद सिंह पँवार,मोर सिंह चौहान,वीर सिंह चौहान,नेत्र सिंह पंवार, राम सिंह पंवार, मीना देवी, हरीश आदि शामिल है।

admin