गुरुग्राम में एक हेड कांस्टेबल को शर्मनाक करतूत के आरोप में किया गया निलंबित

गुरुग्राम में एक हेड कांस्टेबल को शर्मनाक करतूत के आरोप में किया गया निलंबित

श्रमिक मंत्र, देहरादून। गुरुग्राम पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस के एक 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर एक महिला का नहाने के दौरान वीडियो बनाने के आरोप में निलंबित किया गया है। इस मामले में आरोपित हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना तीन अप्रैल की बताई जा रही है। 23 वर्षीय महिला मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले की निवासी है। महिला की शिकायत के मुताबिक, उसे शादी के बाद धमकियां मिल रही थी। इसलिए उसने गुरुग्राम पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद वह अपने पति के साथ चार मार्च से पुलिस लाइन में रह रही थी। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह स्नानघर का दरवाजा बंद करके नहा रही थी और इस दौरान जब उसने ध्यान दिया तो देखा कि आरोपित चोरी छुपे उसे देख रहा है और वीडियो भी बना रहा है। महिला के शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग गया।गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के मुताबिक, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित हेड कांस्टेबल को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ निलंबित भी कर दिया गया है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट। 

admin

One thought on “गुरुग्राम में एक हेड कांस्टेबल को शर्मनाक करतूत के आरोप में किया गया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *