देशभर में फैली महंगाई की मार, रसोई का बजट छू रहा आसमान

देशभर में फैली महंगाई की मार, रसोई का बजट छू रहा आसमानश्रमिक मंत्र, देहरादून।  देशभर में महंगाई चरम पर है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। दून के बाजारों में भी महंगाई की आग लगी हुई है। रसोई गैस से लेकर राशन और सब्जी के दाम आम आदमी को मुंह चिढ़ा रहे हैं। बीते दो वर्षों में मध्यम आय वर्ग की कमाई भले जस की तस हो, महंगाई ने उन्हें बेबस जरूर कर दिया है। खासकर गृहणियों के सामने घर चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है। पहले सामान्य परिवार की रसोई का बजट सात हजार रुपये तक रहता था, आज वह नौ हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। हर कोई इस कमरतोड़ महंगाई से राहत की आस लगाए बैठा है। रसोई के अलावा घर में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुएं भी महंगी हुई हैं। साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टायलेट क्लीनर से लेकर डिटर्जेंट पाउडर और झाड़ू तक आम आदमी का बजट बिगाड़ रहे हैं। रोजाना इस्तेमाल होने वाली इन वस्तुओं का कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा बिजली, पानी के बिल, फोन का रिचार्ज और केबल टीवी का खर्च भी मासिक बजट में जोड़ें तो यह 15 हजार रुपये से अधिक पहुंच जाता है। जोकि करीब दो वर्ष पूर्व 10 हजार तक सिमट जाता था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट। 

admin

Related articles

2 thoughts on “देशभर में फैली महंगाई की मार, रसोई का बजट छू रहा आसमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *