स्वच्छता में दिखा नरेन्द्रनगर का संकल्प वन विभाग और नागरिकों ने मिलकर चलाया व्यापक सफाई अभियान।

स्वच्छता में दिखा नरेन्द्रनगर का संकल्प वन विभाग और नागरिकों ने मिलकर चलाया व्यापक सफाई अभियान।

टिहरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरेन्द्रनगर वन प्रभाग द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वन विभाग ने प्रशासन, पुलिस, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई।

कार्यक्रम की शुरुआत नरेन्द्रनगर में प्राइमरी स्कूल के समीप वृक्षारोपण से हुई, जिसमें तहसील प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन ने सहयोग किया। वहीं भद्रकाली क्षेत्र में पुलिस विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

खारास्रोत क्षेत्र में वन विभाग द्वारा वृहद् स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 2 कुन्तल कूड़ा वन क्षेत्र से एकत्र कर नगरपालिका के डम्पिंग जोन में भेजा गया। साथ ही सड़क किनारे अस्थाई दुकानों, ठेली और रेड़ी वालों को चेतावनी दी गई कि वे वन क्षेत्र या सड़क पर कूड़ा न फेंके।

प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े ने कार्यक्रम में विशेष भागीदारी निभाई और कहा,

> “स्वच्छ पर्यावरण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हम सभी का सामूहिक दायित्व है। हमें प्लास्टिक का उपयोग छोड़ना होगा क्योंकि यह न केवल हमारे लिए, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक गंभीर खतरा है।”

उन्होंने पर्यटकों से भी अनुरोध किया कि वे पर्यटन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, वन दरोगा बिजेन्द्र सिंह चौहान, वन आरक्षी सचिन रौतेला, विपुल कुमार, खीमा देवी, माया देवी सहित अन्य वन कर्मी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि हम आज सजग नहीं हुए, तो कल बहुत देर हो जाएगी। पर्यावरण की रक्षा हेतु छोटे-छोटे कदम ही बड़े परिवर्तन ला सकते हैं।

admin

Related articles